तुमान
तुमान काटघोरा से 10 किमी दूर स्थित एक छोटा गांव है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा में जिला मुख्यालय कोरबा से 30 किमी दूर है।
प्राचीन इतिहास में कहा गया है कि तुमान हाईया वंश के राजाओं की राजधानी थी। एक प्राचीन शिव मंदिर यहां पाया जाता है। यह माना जाता है कि यह मंदिर राजा रत्नदेव प्रथम द्वारा कालचुरी (11 ई सा .) के शासनकाल के दौरान बनाया गया था।
इस शिव मंदिर के अलावा, कुछ अन्य अवशेष यहां भी पाए जाते हैं।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
स्वामी विवेकानन्द अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रायपुर से 200 किमी. |
ट्रेन द्वारा
कोरबा रेलवे स्टेशन से 35 किमी की दुरी पर स्थित है |
सड़क के द्वारा
कोरबा बस स्टैंड से 35 किमी की दुरी पर स्थित है |