मड़वारानी
दिशाजिला मुख्यालय से 22 किमी दूर मडवारानी मन्दिर कोरबा से चापा रोड पर स्थित है, पहाड़ी की चोटी पर माता मडवारानी का मंदिर है।नवरात्री के मौसम में इस मंदिर के पीछे कलमी पेड़ों के नीचे किंवदंती है जो बढ़ रहा था प्रत्येक वर्ष के नवरात्रि सीजन (सितंबर अक्टूबर) के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा त्यौहार मनाया जाता है।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
स्वामी विवेकानन्द अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रायपुर से 200 किमी. |
ट्रेन द्वारा
कोरबा रेलवे स्टेशन से 30 किमी, एवं चाम्पा रेलवे स्टेशन से 35 किमी की दुरी पर स्थित है |
सड़क के द्वारा
कोरबा बस स्टैंड से 30 किमी, एवं चाम्पा बस स्टैंड से 35 किमी की दुरी पर स्थित है |